As Team India is all set to lock horns with New Zealand in the ICC World Test Championship (WTC) Final, the million-dollar question which every cricket expert and fan is asking is what kind of combination Virat Kohli will go with. Now, Team India's former off-spinner Harbhajan Singh has said that he would have picked Mohammed Siraj over Ishant Sharma for the WTC Final if he was the skipper of Team India.
18 जून से साउथहैम्पटन के मैदान पर India और New Zealand की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच की तैयारी Team India ने शुरू कर दी है. उधर, New Zealand भी तैयारी के तौर पर England के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरिज खेल रहा है.Team India के पास इस महामुकाबले से पहले कई बड़ी परेशानियां है. पहले तो ये कि New Zealand के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा है. Jamieson, Boultऔर Southee के आगे बल्लेबाजी करनी है. और उसके बाद बड़ी परेशानी ये है कि Team India की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? क्या दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ Team India जाएगी? या फिर चार पेसर और एक स्पिनर. अगर तीन पेसर होंगे तो वो कौन होगा? क्या Siraj को बाहर करेंगे या फिर Ishant Sharma को?
#HarbhajanSingh #MohammedSiraj #IshantSharma